नई दिल्ली। चोट के कारण काफी समय से क्रिकेट मैदान से बाहर चल रहे भारत के युवा टेस्ट ओपनर पृथ्वी शॉ डोपिंग के कारण 8 महीने के लिए निलंबित हो गए हैं। पृथ्वी के साथ दो और खिलाड़ियों राजस्थान के दिव्य गजराज और विदर्भ के अक्षय डुल्लरवार को डोपिंग उल्लंघन के कारण निलंबित किया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को बताया कि मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी को डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के कारण निलंबित कर दिया है। पृथ्वी ने अनजाने में एक प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन कर लिया था, जो आम तौर पर खांसी के सिरप में पाया जाता है। पृथ्वी पर यह निलंबन मार्च के महीने की पिछली तारीख से लगाया गया है और यह इस साल 15 नवम्बर तक जारी रहेगा।
बीसीसीआई ने बताया कि पृथ्वी ने इंदौर 22 फरवरी 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच के दौरान बीसीसीआई के डोपिंग रोधी कार्यक्रम के तहत अपना मूत्र नमूना दिया था और टेस्ट के बाद इस नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ टर्ब्यूटलाइन पाया गया है। यह पदार्थ विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की प्रतिबंधित दवाओं की सूची में शामिल है।
कूल्हे की चोट से उबर रहे पृथ्वी को 8 महीने के लिए निलंबित किया गया है। पृथ्वी का निलंबन 16 मार्च 2019 से लागू होगा और 15 नवंबर 2019 की अर्धरात्रि तक लागू रहेगा। बीसीसीआई ने बताया कि पृथ्वी के इस मामले में स्पष्टीकरण के बाद बोर्ड ने उन्हें 8 माह के लिए निलंबित किया है। यह निलंबन 16 मार्च 2019 से शुरू हो रहा है और 15 नवंबर को समाप्त होगा।