साइट के मुताबिक पाकिस्तानी टीम भारत में 17 अगस्त और 20 अगस्त को मैच खेलेगी। फेडरेशन के सचिव कर्नल यार लोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज खेल के रिश्तों को और मजबूत बनाएगी। भारत और पाकिस्तान के बीच फुटबॉल सीरीज पाकिस्तान में आखिरी बार 2005 में खेली गई थी जिसमें गोल औसत से पाकिस्तान की जीत हुई थी।
लोदी ने कहा कि सीरीज नौ सालों के बाद खेली जा रही है जिसका मतलब है कि भारत की इसमें दिलचस्पी है। भारत चाहता है कि इससे खेल की बेहतरी हो। 2011 में भारत-पाक फुटबॉल सीरीज होनी थी लेकिन प्रायोजक न मिलने से यह नहीं हो पाई। 2013 में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच एक त्रिकोणीय सीरीज होनी थी लेकिन उस बार भी ऐसा ही हुआ।