नई दिल्ली : भारत के पाकिस्तान ने किये गये सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत पर पाक जिस तरह से हमले करने की बाते काग रहा है, ऐसी स्थिति में भारत माकूल जवाब दे रहा है। पाक की नापाक हरकतों को लेकर भारतीय सेना व भारत के सलाहकार अजीत डोभाल व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस संयम से चल रहे हैं, ऐसी स्थिति में युद्ध होगा या नहीं? इस बात पर अभी तक प्रश्न चिन्ह ही लगा हुआ है।
वर्तमान में भारत-पाक युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं उधर पाक के आका परमाणु युद्ध की धमकी दे रहे हैं, ऐसी स्थिति में युद्ध की आशंका है या नहीं? इसी विषय पर आधारित ज्योतिषीय विश्लेषण प्रस्तुत है।
ज्योतिष विद्द्या के मुताबिक शनि सप्तम भाव से भारत के जन्म लग्न से भ्रमण कर रहा है, वहीं गुरु का गोचरीय भ्रमण पंचम भाव से हो रहा है, वहीं राहु सिंह से होकर चतुर्थ भाव से भ्रमण कर रहा है। ऐसी ग्रहों की स्थिति है।
चतुर्थ भाव जनता भाव, भूमि का है वहीं मारक भाव सप्तम भाव है। इन दो भावों में पहले भाव चतुर्थ में सिंह का राहु है अत: भारत गुप्त नीति या यूं कहे अपनी कूटनीतियों द्वारा पाक को चारों खाने चित करेगा, वहीं सप्तम में मंगल की राशि में शनि का गोचरीय भ्रमण 26 जनवरी 2017 तक रहेगा, वहीं भारत के जन्म लग्न में तृतीय भाव में शनि है अत: भारत के शत्रु पाक को मुंह की खानी होगी लेकिन मारक भाव मं शनि का भ्रमण भारत को कहीं-न-कहीं नुकसानप्रद रहेगा जिससे जान-माल की क्षति संभव है।
गुरु पंचम से गोचरीय भ्रमण कर रहा है अत: भारत के सिपहसालार अपनी बुद्धि कौशल का परिचय देते हुए वस्तुस्थिति से निपटने में सफल होंगे। छुटपुट युद्ध की स्थिति रहेगी लेकिन भीषण युद्ध जैसे हालात नहीं हैं।