इंग्लैंड पर लगातार दो वनडे जीत और ऑस्ट्रेलिया की जिम्बाब्वे से अप्रत्याशित हार का फायदा टीम इंडिया को हुआ है। धोनी की टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गई है।
कंगारू टीम खिससकर चौथे नंबर पर आ गई है। दूसरे पर साउथ अफ्रीका है। गौरतलब है कि रविवार को दसवें नंबर की टीम जिम्बाब्वे ने नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर क्रिकेट की दुनिया में सनसनी मचा दी।
ऑस्ट्रेलिया की इस अप्रत्याशित हार और इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो वनडे में धोनी ब्रिगेड के बढ़िया प्रदर्शन का फायदा भारतीय टीम को मिला और वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई।
ताजा वनडे रैंकिंग:
1. इंडिया – 114 रेटिंग
2. साउथ अफ्रीका – 113 रेटिंग
3. श्रीलंका – 111 रेटिंग
4. ऑस्ट्रेलिया – 111 रेटिंग
5. इंग्लैंड – 106 रेटिंग
6. पाकिस्तान – 100 रेटिंग
7. न्यूजीलैंड – 98 रेटिंग
8. वेस्ट इंडीज – 96 रेटिंग
9. बांग्लादेश – 69 रेटिंग
10. जिम्बाब्वे – 58 रेटिंग