Jammu Kashmir के परिसीमन पर प्रस्ताव पास करने पर भारत ने लगाई पाकिस्तान को फटकार, कहा- ये हमारा आंतरिक मामला

भारत ने जम्मू कश्मीर के परिसीमन पर पाकिस्तान की संसद में पास हुए प्रस्ताव पर फटकार लगाते हुए खारिज कर दिया है. जम्मू कश्मीर को लेकर लिए इस कदम पर पाकिस्तान को भारत ने कड़ी फटकार लगाई है. विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि ये मामला भारत का आंतरिक मामला है. पाकिस्तान को हस्तक्षेप का कोई अधिकार नहीं है.

हस्तक्षेप का पाकिस्तान का कोई हक नहीं- विदेश मंत्रालय

मंत्रालय ने जारी एक बयान में साफ शब्दों में कहा, “हम जम्मू-कश्मीर के परिसीमन पर पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में पास प्रस्ताव को स्वीकार ना करते हुए खारिज करते हैं. पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र और भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का पाकिस्तान का कोई हक नहीं है.”

पाकिस्तान का ध्यान भारत के आंतरिक मामलों में रहता है- विदेश मंत्रालय

भारतीय विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि, “जम्मू-कश्मीर का मामला हो या लद्दख का मामला ये आंतरिक मामला है. ये दुख की बात है कि पाकिस्तान में सरकार अपने देश को व्यवस्थित करने के बजाय भारते के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने में व्यस्त रहते हैं.” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से लगातार कहा जाता है कि वो बॉर्डर पार आतंकवाद को रोके और आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाए लेकिन उनका ध्यान भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने पर रहता है.