सचिन ने कहा 2022 फीफा वर्ड कप के लिए क्वालिफाई करेगा भारत

 

Sachin-Tendulkarभारत के मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने उम्मीद जताई है कि भारतीय फुटबॉल टीम कतर में 2022 में होने वाले फीफा वर्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहेगी। तेंदुलकर ने नवी मुंबई में फादर एग्नेल स्कूल के मैदान पर कहा, मुझे पता है कि 2022 में भारतीय फुटबॉल के लिए कुछ बड़ा होने वाला है। उम्मीद करता हूँ कि भारत विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लेगा। यह आपका लक्ष्य होना चाहिए और

 

आपके सीनियर खिलाड़ी आपका मार्गदर्शन करेंगे।

 

स्चिन ने कोका कोला कप राष्ट्रीय अंडर -15 सब जूनियर फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान यह बात कही। फाइनल में मेघालय ने ओडि़शा को 1-0 से हराकर खिताब जीता। भारत के स्टार बल्लेबाज सचिन ने साथ ही युवाओं को सलाह दी है कि वह फुटबॉल को लेकर अपने अन्दर जुनून पैदा करें।

स्चिन तेंदुलकर ने उपविजेता टीम ओडि़शा से भी कहा कि वे उम्मीद नहीं खोएं। इस प्रतियोगिता के दौरान 86 शीरों के 2610 स्कूलों के 41000 से अधिक खिलाडि़यों ने जिला, राज्य और क्षेत्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा पेश की और राष्ट्रीय फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया। ।प्थ्थ् टूर्नामेंट से 40 खिलाडि़यों कस चयन राष्ट्रीय अंडर-16 फुटबॉल टीम के शिविर के लिए करेगा।