नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच (रांची वनडे) को ‘भारतीय सेना’ को समर्पित किया है। इसलिए इस मैच में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अपने ड्रेस कोड के अंतर्गत आने वाले ‘ब्लू कैप’ से इतर कैमफ्लेज (camouflage) कैप लगाकर मैदान में खेलने उतरे। भारतीय सेनाएं ऐसे ही कैप्स का स्तेमाल करती हैं। इसकी जानकारी मैच से ठीक पहले बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट के जरिए दी है।
BCCI ने ट्वीट किया, ‘टीम इंडिया ने इस मैच में पुलवामा आंतकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए और भारत की सशस्त्र सेनाओं के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए कैमफ्लेज कैप पहनने का फैसला किया है। देशवासियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कोष (National Defence Fund) में डोनेट करने के प्रति प्रेरित करने के लिए भी यह पहल किया गया है। जिससे शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रखा जा सके। जस हिंद!’
BCCI ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी सभी भारतीय खिलाड़ियों को ‘भारतीय सेना’ की स्टाइल वाला कैमफ्लेज कैप वितरित कर रहे हैं। गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धौनी को भारत की प्रादेशिक सेना (Territorial Army) में लेफ्टिनेंट कर्नल पद दिया गया है।