वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंचा भारत, जानें लाइव स्ट्रीमिंग समेत कब और किससे होगी टक्कर

भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ इंग्लैंड के ओवल में होगा. इस बार के डब्लूटीसी फाइनल की में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जगह पक्की की और दूसरे स्थान के लिए भारत के साथ-साथ श्रीलंका भी रेस में शामिल थी.

श्रीलंका को न्यूजीलैंड दौरे पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी जरूरी थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. एक बेहद रोमांचक टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने पांचवे दिन की आखिरी गेंद पर श्रीलंका को दो विकेट से हरा दिया. श्रीलंका की इस हार का फायदा भारत को हुआ और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में चली गई. आइए, अब हम आपको बताते हैं कि इस बार के टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच कब और कहां खेला जाएगा और इसे कैसे देखा जाएगा.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल मैच की डिटेल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच इंग्लैंड के लंदन में स्थित केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से शुरू होगा और 11 जून तक चलेगा. वहीं, मौसम को मद्देनजर रखते हुए एक रिजर्व दिन भी तय किया गया है, जो 12 जून का दिन होगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू हो सकता है. हालांकि, अभी तक मैच की पक्के टाइम को कंफर्म नहीं किया गया है.

भारत में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किए जाने की उम्मीद है. वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की बात करें तो दर्शकों को यह मैच डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट दोनों जगहों पर देखने को मिल सकता है.