राजनाथ सिंह ने आतंकवाद से कारगर तरीके से निपटने का भरोसा जताया

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देश के सामने मौजूद आतंकवाद और उग्रवाद की समस्याओं से कारगर तरीके से निपटने का भरोसा जताया है।

राजनाथ ने केरल में कोल्लम के समीपवर्ती अमृतपुरी में माता अमृतानंदमयी के जन्मदिन पर आयोजित समारोह में अपने संबोधन में कहा, देश आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद की समस्याओं का सामना कर रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम इन समस्याओं
का समाधान करने तथा देश को बचाने में सक्षम होंगे।

उन्होंने कहा कि देश जिन समस्याओं का सामना कर रहा है, उनसे निपटने के लिए माता अमृतानंदमयी जैसे आध्यात्मिक नेताओं का आशीर्वाद महत्वपूर्ण है, भारत न केवल आर्थिक महाशक्ति बनेगा, बल्कि आध्यात्मिक महाशक्ति भी बनेगा।