टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर मैच के साथ सीरीज पर भी किया कब्ज़ा

नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच चल रही वन-डे सीरीज का पाल्लेकल में तीसरा वन-डे के साथ भारत ने इस पांच मैचों की श्रृंखला को अपने नाम कर लिया। भारत ने रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की शतकीय पारी से मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया।

218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत को पहला झटका दमदार ओपनर शिखर धवन के रूप में लगा। दूसरे वन-डे में 49 रनों की पारी खेलने वाले धवन इस पारी में सिर्फ 5 रन ही बना पाए और सीनीयर गेंदबाज लसित मलिंका का शिकार हुए। धवन के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली भी पिछले मैच की तरह ही इस मैच में भी एकदम नाकाम दिखाई दिए।

ठीक दस रन बाद कोहली अपना विकेट 3 रन पर गंवा बैठे। इसके साथ टीम का स्कोर 19-2 विकेट हो गया। चौथे विकेट के लिए बल्लेबाजी करने आए के.एल राहुल ने रोहित शर्मा से साथ मिल कर 42 रन साझेदारी की लेकिन वो अपना विकेट एक बार फिर अकिला दननजया का शिकार हुए।

पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए केदार जाधव भी दननजया का शिकार हुए। इसी के साथ भारत का स्कोर 61-4 हो गया था। एक तरफ जहां लगातार दो विकेट गिरने की वजह से टीम दबाव में आ गई थी लेकिन रोहित को महेंद्र सिंह धोनी का साथ मिला और इसके साथ रोहित ने अपना शतक भी पूरा कर लिया। पिछली बार की ही तरह माही ने रोहित के साथ पारी को संभाला। रोहित और माही के बीच शतकीय साझेदारी की मदद से भारत ने मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया।

श्रीलंका ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 218 रन का लक्ष्य रखा। हर पिछले दोनों मैचों की तरह ही श्रीलंका के बल्लेबाज भारत की गेंदबाजी के सामने पस्त दिखाई दिए। श्रीलंका के दोनों ओपनर्स भारतीय गेंदबाजी के सामने ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और भारत को पहली सफलता निरोशन डिगवैला के रूप में 18 रन पर मिली। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कुशाल मेंडिस भी 10 गेंदों में 1 रन बना कर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। दूसरे विकेट के बाद भारत के तीसरे विकेट के लिए दिनेश चांदीमल और लिहिरूथिरिमने ने 78 रन की साझेदारी की। जब श्रीलंका की पारी सम्भलती हुई दिखाई दे रही थी, तभी हार्दिक पांडण्य ने चांदिमल को अपना शिकार बनाते हुए इस साझेदारी को तोड़ दिया।

तीसरे विकेट के बाद श्रीलंका के विकेट कुछ अंतराल के बाद लगातार गिरते गए और मेजबान चीम को चौथा झटका एंजेलो मैथ्यूज के रूप में लगा। मैथ्यूज के बाद सेट बल्लेबाज लिहिरूथिरिमने 80 रन बना कर अपना विकेट बुमराह को दे बैठे।