पाकिस्तान आर्मी ने नहीं काटा भारतीय सैनिक का सिर, जानिए कौन है असली गुनाहगार

नई दिल्ली : कश्मीनर के माछिल सेक्टर में बीएसएफ के जवान मनदीप सिंह का सिर पाकिस्तानी आर्मी ने नहीं काटा था। नया गुनाहगार सामने आया है। खबरें हैं कि इसके पीछे जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का हाथ है। यह खुलासा हिन्दुास्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में किया गया है।

17वीं सिख बटालियन के सिपाही मनदीप सिंह को शुक्रवार शाम पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से भारत में दाखिल हुए कुछ आतंकियों ने मार दिया था। उनके शरीर को भी आतंकियों ने विकृत किया था। कुछ खबरों के मुताबिक, मनदीप का सिर भी काटा गया था।

पहले खबरें आ रही थीं कि पाकिस्तानी आर्मी ने इस दुस्साहस को अंजाम दिया है। लेकिन ताजा खुलासे के बाद स्थितियां बदल चुकी हैं।

खबरों के मुताबिक जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैय्यबा के 250-300 आतंकी लाइन ऑफ कंट्रोल के पार बने लॉन्चिंग पैड्स पर भारत में घुसने का इंतजार कर रहे हैं।

शुक्रवार की शाम इनमें से कुछ आतंकी सरहद पार कर भारत में घुसपैठ कर रहे थे। आतंकियों को भारतीय सेना से बचाने के‍ लिए पाकिस्तानी आर्मी ने गोलीबारी शुरू कर दी थी। इसी की आड़ में आतंकी बॉर्डर पार कर रहेे थे। हालांकि इधर से गोलीबारी तेज होने पर आतंकी डर कर वापस चले गए। इस दौरान जैश के आतंकी ही सिपाही मनदीप का सिर काट कर ले गए थे।

बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से अबतक आर्मी का एक जवान, बीएसएफ के तीन जवान और तीन ही आम लोग मारे जा चुके हैं। पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे सीजफायर के उल्लंघन में अबतक सुरक्षा जवान के 19 जवान और 41 आम लोग जख्मी हो गए हैं। वहीं जम्मू में बॉर्डर से सटे लगभग 150 गांवों के लोगों को अपने घर छोड़कर इधर-उधर रहना पड़ रहा है।