भारत की शीर्ष महिला मुक्केबाज एमसी मेरी कॉम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को 17वे एशियाई खेलों की फ्लाईवेट (48-51) किलोग्राम वर्ग के फाइनल में कजाकिस्तान की खिलाड़ी झाएना शेकेरबेकोवा को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया।
मोरक्को के जज द्वारा दोनों खिलाड़ियों को 38-38 अंक दिए जाने के बाद मेरी कॉम ने यह मुकाबला 2-0 से जीता। अर्जेंटीना जज ने मेरी कॉम को 37 के मुकाबले 39 अंक दिए जबकि फिनलैंड के जज ने भी मेरी कॉम को इसी अंतर से आगे बताया।
अपने वर्ग में विश्व की पांचवीं वरीय मुक्केबाज मेरी कोम ने मंगलवार को हुए सेमीफाइनल में वियतनाम की थी बांग ली को 3-0 से हराया था। इससे पहले मेरी कोम ने क्वार्टर फाइनल में चीन की हैजुआन शी को 3-0 से और प्री-क्वार्टर फाइनल में कोरिया की येजी किम को भी इसी अंतर से हराया था।
एशियाई खेलों में मेरी कॉम का यह पहला गोल्ड है और इसी के साथ इंचियॉन खेलों में भारत के सात गोल्ड मेडल हो गए हैं। भारत ने अब तक कुल सात स्वर्ण, आठ रजत और 32 कांस्य पदक जीते हैं। वह पदक तालिका में 10वें क्रम पर है। सर्वाधिक पदकों के लिहाज से भारत तालिका में पांचवें क्रम पर है।