नई दिल्ली : इंदौर ने एक बार फिर गुरुवार को स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में बाजी मार ली। यह लगातार चौथा मौका है, जब इंदौर ने स्वच्छता के मामले में नंबर 1 का खिताब जीता है। सर्वे में सूरत दूसरे नंबर पर और नवी मुंबई तीसरे स्थान पर रहा।
उल्लेखनीय है कि 2016 में हुए सबसे पहले सर्वेक्षण में देश के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार मैसूर को मिला था। उसके बाद से इंदौर लगातार चौथी बार (2017, 2018, 2019, 2020) शीर्ष स्थान पर रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इंदौर ने स्वच्छता का चौका लगाया है , इंदौर अब छक्का भी लगाएगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज मध्यप्रदेश के लिए गर्व और प्रसन्नता का क्षण है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में देश के सबसे स्वच्छ शहर में प्रथम स्थान के सम्मान के लिए इंदौरवासियों, अधिकारियों एवं स्वच्छता योद्धाओं को बधाई। इस प्रोत्साहन और सम्मान के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से आभार।
स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के अंतर्गत देश के 4242 शहरों ने भागीदारी की थी, जिसमें शहरों को साफ-सफाई से आगे स्वच्छता को संस्थागत स्वरूप देना और नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता को प्रमुखता से शामिल किया गया था।