कानपुर- कानपुर पुलिस तीन महीने में करीब 200 एसे लोगों को चिन्हित किया है, जिन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर अश्लील बातों के साथ मसखरी किया करते हैं, इतना ही नहीं कई लोग तो अपने आप को अधिकारी बता फर्जी सूचना दिया करते थे, आज पुलिस ने उन्हीं लोगों में से 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कानपुर पुलिस की गिरफ्त में खड़े इन लोगों का ना तो आपराधिक रिकार्ड है और ना ही पेशेवर मुजरिम हैए बल्कि ये वो लोग है जिन्होंने पुलिस और फायर स्टेसन के कंट्रोल रूम के कर्मचारियों के नाक में दम कर रखा था।
कानपुर एस एस पी यशस्वी यादव का कहना है कि कानपुर के पुलिस और फायर कंट्रोल रूम में 100 नंबर पर पिछले तीन महीने से ना केवल फर्जी सूचनाओं की काल आ रही थी, बल्कि महिला कर्मचारी से अश्लील बाते भी किया करते थे। एस एस पी के अनुसार एसे लोगों की संख्या करीब 200 है, जिनको पुलिस ने चिन्हित कर लिया है, जिसमे आज 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
सौ नंबर पर अम्बुलेंस और फायर विभाग को फर्जी फोन करने वालों के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही की है, साथ ही इमरजेंसी सेवाओ पर गलत सूचना देने वालों पर इतने बड़े पैमाने पर यह पहली कार्यवाही है, कंट्रोल रूम के महिला कर्मचारियों का कहना है कि इमरजेंसी नम्बर पर लोग अक्सर खिलवाड़ तो किया करते थेए और फर्जी सूचना देते थेए मगर अब लोग अश्लील बाते भी करते हैंए लेकिन कोई कार्यवाही न होने से ये हमेशा बच जाते थे।
इस बार कानपुर पुलिस ने एक अभियान पुरे शहर में चलाया, जिसमे पुलिस ने कुल दो सौ अइसे लोगों की पहचान की है जो 100 नंबर पर कभी बम की सूचनाए एक्सीडेंट की सूचनाए फर्जी आग की सूचना देने के साथ सौ नंबर बैठने वाली महिला सिपाहियों से अश्लील बाते करते थे, आज 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इन सभी पर १५१ की धारा की तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।