7

नोकिया लाया है 3200 रुपये का इंटरनेट फोन

7इन दिनों फिनलैंड की सेलफोन कंपनी नोकिया ने दो सस्ते फोन पेश करने की घोषणा की है ये फने सस्ते होने के साथ साथ देखने में भी सुन्दर हैं।   ये नोकिया 225 और नोकिया 225 डुअल सिम फोन गेन।  इनमें इंटरनेट की सुविधा दी गई है।

यह 10.4 मिमी मोटाई का है और यह गोलाकार डिजाइन वाला है। इन दोनों के एलसीडी स्क्रीन 2.8 इंच के और 320×240 पिक्सल के हैं।  ये वाटर और डस्ट प्रूफ भी हैं। इनमें नोकिया एक्सप्रेस ब्राउज़र, एफएम रेडियो, 103 पीएचओन आउटपुट वाला दोनाउ स्पीकर है।  इसके अलावा इसमें ब्लूटुथ 3.0 और 2 मेगापिक्सल का एक कैमरा भी है।  लेकिन यह कैमरा बगैर फ्लैश के है।  

इन हैंडसेट में फेसबुक और ट्विटर भी पहले से है।  इनमें कई मशहूर गेम्स भी हैं।  ये सीरीज 30+ ओएस से चलते हैं।  इनमें 32 जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड की भी व्यवस्था है। इसकी बैटरी 1200 एमएएच की है जो 21 घंटे का टॉक टाइम देती है।  सिंगल सिम फोन में यह 36 दिनों का स्टैंडबाई टाइम देती है जबकि डुअल सिम में 27 घंटे का।  

नोकिया का साधारण 225 डुअल सिम फोन फरवरी में भारत में लान्च हुआ था लेकिन यह इंटरनेट की सुविधा देने वाला मॉडल है। नोकिया 225 और 225 डुअल सिम फोन लाल, पीला, काला और सफेद रंगों में उपलब्ध होगा।  अभी इनकी कीमत 39 यूरो (लगभग 3200 रुपए ) है।  ये दोनों फोन दुनिया भर के बाज़ारो में साल की दूसरी तिमाही में बिकने लग जाएंगे।