IPL spot fixing: BCCI को बॉम्बे हाईकोर्ट से झटकाए जांच कमेटी रद्द

 

2013 5largeimg229 May 2013 042821700बॉम्बे हाईकोर्ट ने BCCI को बड़ा झटका दिया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने IPL spot fixing और सट्टेबाजी पर दो सदस्यीय कमिटी की जांच रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने नई कमेटी बनाने को कहा है। ग़ौरतलब है कि BCCI की जांच कमेटी ने सभी आरोपियों को क्लीन चिट दे दी थी।

ग़ौरतलब है कि IPL spot fixing और सट्टेबाजी के खुलासे के बाद आरोपों में घिरी BCCI ने मामले की जांच करने के लिए दो सदस्यीय कमिटी का गठन किया था। इस कमिटी में पूर्व न्यायधीश टी जयराम चौटा और आर बालासुब्रहमण्यम शामिल थे। पैनल का गठन श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरूनाथ मयप्पनए राजस्थान रायल्स और उसके सह मालिक राज कुंद्रा की भूमिका की जांच करने के लिये किया गया था।

 

बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक केस की सुनवाई के दौरान कहा कि spot fixing के मामले में BCCI द्वारा गठित की गई समिति अवैध है और उसकी नए सिरे से जांच की जरूरत है। वहीं, इस मामले में मुंबई पुलिस भी जांच कर रही है और दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस भी जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस इस मामले में आज चार्जशीट दायर करेगी।

गौर करने वाली बात है कि हाल ही में पिछले IPL spot fixing के आरोपों के बाद ठब्ब्प् ने एक जांच समिति गठित की थी। इस जांच समिति ने राजस्थान रॉयल्स के सहमालिक राज कुंद्रा और चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े गुरुनाथ मय्यप्पन को क्लीनचिट दे दी थी।