दुर्घटना का शिकार हुआ प्लेन, 66 लोगों की मौत

नई दिल्ली : ईरान में रविवार को एयरपोर्ट से उड़ान भरने के 20 मिनट बाद ही एक प्लेन बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसमे 66 लोगों की मौत हो गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस प्लेन में 60 लोग सवार थे। विमान का मलबा भी पहाड़ियों पर दिखा है। ऐसे में किसी भी यात्री के जिंदा बचने की उम्मीद नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजधानी तेहरान से यासूज के लिए इस विमान ने आज उड़ान भरी थी। इस विमान में 60 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। उड़ान भरने के 20 मिनट बाद ही ये प्लेन रडार से गायब हो गया। थोड़ी देर बाद मध्य ईरान के सेमीरोम के पास विमान का मलबा दिखने की खबरे हैं। इस विमान ने तेहरान के मेहराबाद इंटरनैशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी।

असेमन एयरलाइंस के प्रवक्ता ने ईरान टीवी से बात करते हुए बताया कि विमान में एक बच्चा समेत 60 यात्री सवार थे और क्रू के 6 सदस्य सवार थे। दो इंजन वाला यह विमान छोटी दूरी के लिए प्रयोग किया जाता था। खराब मौसम के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कत पेश आ रही है।

अधिकारियों ने बताया कि जिस समय दुर्घटना हुई उस समय आसमान में धुंध थी। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि ईरान के ज्यादातर विमान पुराने हो चुके हैं और हाल के दिनों में वहां विमान दुर्घटनाएं बढ़ी हैं। ईरान ने एयरबस और बोईंग से यात्री विमान खरीदने के लिए समझौते किए हैं।