नई दिल्ली : आतंकी पाक के भारत पर किये जाने वाले हमलों से भारत –पाक में चल रही तनातनी का असर हर क्षेत्र के लोगो पर पड़ता दिख रहा है। पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर देश में बहस छिड़ी हुई है। सलमान खान जैसे कलाकारों ने इसे लेकर बयान भी दिए हैं। वहीं अब तक कोई क्रिकेटर इसे लेकर नहीं बोल रहा था लेकिन आज इस मसले पर बात करते हुए भारतीय टीम के खिलाडी इरफान पठान ने बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि चाहे खिलाडी हो या कलाकार सभी के लिए देश पहले स्थान पर आता है। दूसरी बातें इसके बाद आती हैं। अगर उनके देश की सरकार ने ये तय किया है कि उन्हें पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना है और देश की जनता की भावना इसके साथ जुडी हुई हो तो ऐसे में वो सरकार के फैसले और जनता की भावना का सम्मान करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चाहे कोई क्रिकेटर हो या कलाकार, सभी के लिए कन्ट्री फर्स्ट है।
उनका कहना है कि उन्होंने बॉर्डर पर ना सही लेकिन क्रिकेट फील्ड में देश का प्रतिनिधित्व किया है। ऐसे में चाहे कोई भी हो उसके लिए कन्ट्री फर्स्ट होती है। देश की सरकार जो भी निर्णय ले उसे हर किसी को स्वीकार करना चाहिए।