बेंगलुरु : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बुधवार को बताया कि जीएसएलवी-एफ 10 के जरिए जीसैट-1 का प्रक्षेपण तकनीकी कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया है। यह पहले आगामी 5 मार्च को होने वाला था।
इसरो ने एक बयान में कहा कि 5 मार्च 2020 को निर्धारित जीएसएलवी-एफ 10 के जरिए जीसैट-1 का प्रक्षेपण तकनीकी कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया है। प्रक्षेपण की नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। अंतरिक्ष एजेंसी के मुख्यालय ने हालांकि इस पर विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी।
इस उपग्रह को गुरुवार शाम 5 बजकर 43 मिनट पर आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया जाना था। एजेंसी के अनुसार जीसैट-1 का वजन 2,268 किलोग्राम है और यह एक अत्याधुनिक पर्यवेक्षण उपग्रह है।