आज के समय में युवा पीढ़ी के बीच एक बहुत बड़ी समस्या है या फिर यूं कहें कि बिमारी है । ये सिर्फ अपनी चलाना चाहते हैं, चाहे घर हो या घर के बाहर । अगर इनके बड़े इनको डांट देते हैं तो इन्हें लगता है कि वो इनसे प्यार नहीं करते, अगर इनके बड़े इनकी भलाई के बारे में इनके अच्छे बुरे में बारे में सोचते हैं तो इन्हें लगता है कि वो इनकी केयर नहीं करते । अगर इनके बड़े इनको इनके हर काम अपने मन से नहीं करने देते तो इन्हें लगता है कि तो इन्हें लगता है की इनका इनके घर में कोई मूल्य ही नहीं है । मगर सच्चाई हमेसा इससे उलट होती है, हमारे पेरेंट्स हमारे बारे में जो सोचते हैं, वो हमें जो कहते हैं उसमे कहीं न कहीं हमारी भलाई छिपी होती है और वो हमेसा अपने बच्चों से प्यार करते हैं ।
इन्ही बातो का एक उदहारण यह विडियो है …
https://www.youtube.com/watch?v=fdFVjufexBA