जम्मू -कश्मीर : जम्मू -कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल से आतंकियों ने एक बार फिर से एक जवान को अगवा कर लिया है। जवान मुदासिर अहमद अवंतिपोरा में पोस्टेड था। परिवार वालों ने दावा किया है कि त्राल से उसको रात में आतंकी उठाकर ले गए।
एसपीओ की तलाश के लिए पूरी घाटी में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद ने इस अपहरण पर कहा है कि पुलिस जानकारी की जांच कर रही है क्योंकि उसके घरवालों का कहना है कि वह एक रिश्तेदार के घर गए हुए हैं।
पुलिस ऑफिसर के अपहरण की यह घटना शुक्रवार देर रात पुलवामा के त्राल इलाके में हुई है। त्राल को हिज्बुल मुजाहिद्दीन का गढ़ माना जाता रहा है और यह पहले कई बार आतंकियों के खिलाफ सेना और पुलिस कई बड़े अभियान चला चुकी है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अब इस संबंध में पूरी जानकारी इकट्ठा करने में लगी हुई हैं।
इससे पहले दक्षिण कश्मीर के ही शोपियां से कॉन्स्टेबल जावेद अहमद डार को आतंकियों ने उस समय किडनैप कर लिया था, जब वह केमिस्ट की दुकान के लिए निकले थे। बाद में गोलियों से छलनी उनका शव पुलिस को बरामद हुआ था। डार को आतंकियों ने उसी गांव से किडनैप किया था जहां पर अप्रैल में हुए एक एनकाउंटर में पांच आतंकियों को सेना और सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था।
हाल ही में जम्मू-कश्मीर में एक और जवान को अगवा करने के बाद आतंकियों ने हत्या कर दी थी। छुट्टी पर चल रहे जम्मू-कश्मीर पुलिस के कॉन्स्टेबल सलीम शाह का दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में मुतालहामा इलाके स्थित उनके घर से अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद 21 जुलाई को कुलगाम में उनका गोलियों से छलनी शव बरामद हुआ था। इसके पहले आतंकियों द्वारा सेना के जवान औरंगजेब का अपहरण करने के बाद बेरहमी से उनकी हत्या कर दी गई थी। सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स रेजिमेंट के जवान औरंगजेब का शव पुलवामा के गुस्सू गांव में बरामद किया गया था।
आपको बता दें कि त्राल में हिजब कमांडर हमाद खान ने कुछ समय पहले पोस्टर जारी कर सभी पुलिस एसपीओ को नौकरी छोड़ने या फिर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी।