शिमला : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें 4 महिलाओं समेत 10 लोगों की अपनी जान गवांई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि शिमला के सनैल इलाके में एक जीप के खाई में गिरने के कारण इसमें सवार 10 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में जुटी हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक, शिमला जिले के जुब्बल में एक जीप खाई में जा गिरी। इस हादसे में 10 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में दो लोग घायल भी हो गए जिन्हें इलाज के लिए रोहड़ू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे का शिकार जो ट्रैक्स गाड़ी खाई में जा गिरी उसका नम्बर HP02- 0695 बताया जा रहा है। जीप हाटकोटी कैंची से त्यूणी की ओर जा रही थी। जैसे ही पुलिस को घटना का जानकारी लगी आनन-फानन में एक दस्ता मौके पर पहुंचा।
मामले को लेकर शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप ने बताया कि यह जीप हिमाचल प्रदेश उतराखंड के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान जुब्बल के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, जिसके कारण इसमें सवार 10 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय तहसीलदार, एसडीएम समेत पुलिस के कई अधिकारियों को मौके पर भेजा गया और घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा हैं।
शिमला के पुलिस अधीक्षक ओमपति जामवाल ने बताया कि एक बच्चा समेत तीन घायल लोगों को ‘शिमला के रोहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार हुए सभी लोग हिमाचल प्रदेश के ही निवासी हैं। मृतकों में ज्यादातर एक ही परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि जुब्बल थाना प्रभारी और स्वरा पुलिस चौकी प्रभारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। फिलहाल पुलिस इस हादसे की जांच में जुटी है।