उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में बनने वाला जेवर एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। पांच हेक्टेयर क्षेत्रफल व आठ रनवे के साथ जेवर एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा जिसका निर्माण कार्य अगले साल जनवरी से शुरू होगा। एयरपोर्ट की शुरुआत दो रनवे से होगी। लेकिन बाद में यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही जेवर एयरपोर्ट पर बाकी रनवे का निर्माण किया जायेगा, एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चार फेज़ में किया जायेगा, फेज़-एक(2020-2022), फैज़-दो(2028-2030), फैज़ -तीन(2033-2035) और फेज़-चार(2037-2039)।एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं की शुरुआत 2022-2023 से होने का लक्ष्य है।
जेवर एयरपोर्ट के निर्माण से बेरोजगार लोगों को फायदा होगा, ऐसा माना जा रहा है कि एयरपोर्ट के निर्माण से एक लाख से भी अधिक लोगों को रोज़गार मिलेगा। एयरपोर्ट के पास
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जेवर एयरपोर्ट को कनेक्टिविटी के लिए प्रदेश सरकार केंद्र को पहले ही प्रस्ताव भेज चुकी है। एलिवेटिड रोड से दोनों एयरपोर्ट को जोड़ने की योजना बनाई गयी है।