मुंबई पुलिस के डीसीपी सी दोर्जे ने बताया कि
जुहू के सागर संगीत बिल्डिंग के 102 नंबर फ्लैट में रहने वाली जिया खान ने उस वक्त फांसी लगाई जब उनकी मां और बहन बाहर गई हुई थीं। रात पौने 11 बजे घर लौटने पर परिवारवालों ने जिया को उनके दुपट्टे से पंखे पर लटका पाया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस इस मामले में घर पर मौजूद हर किसी से पूछताछ कर रही है। पुलिस की ओर से इस बात की आधिकारिक पुष्टि हो गई है। उनके शव को कॉर्नर कोर्ट कूपर हॉस्पिटल के पोस्टमॉर्टम रूम में शिफ्ट कर दिया गया है जहां आज उनके शव का पोस्टमॉर्टम होगा।
क्या है खुदखुशी का कारण:
जिया की खुदखुशी को लेकर फिलहाल जो मामला सामने आ रहा है उसमे जिया की मां राबिया खान ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों से वह फिल्मों में काम न मिलने के कारण बहुत परेशान रहती थीं। जिया ने पिछले दिनों 2 तेलुगू फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था जिसमें उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। इससे वह डिप्रेशन में थीं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि वह फिल्में न मिलने की वजह से डिप्रेशन में थीं। वहीँ जिया के एक करीबी का यह कहना है कि,पिछले कुछ दिनों से वह निजी कारणों से बहुत तनाव में थीं, लेकिन ऐक्टिंग में वापस लौटने के लिए काफी मनात और तेजी से काम भी कर रही थीं।
पुलिस के हाथ भी अभी तक खुदखुशी का कोई पुख्ता सबूत हाथ नहीं आया है। पुलिस खुदकुशी की वजहों की जांच में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि इस अपार्टमेंट में जिया अपनी मां और बहन के साथ रहती थीं। पुलिस ने चौकीदार और पड़ोसियों से जिया के बारे में पूछताछ की है। पुलिस ने धारा 174 के तहत केस दर्ज किया है।
बॉलिवुड में जिया का सफ़र:
जिया का असली नाम नफीसा खान था। अमेरिका में पैदा हुईं और लंदन में पली.बढ़ीं और बाद में जिया मां राबिया के साथ मुंबई शिफ्ट हो गई थीं। जिया ने बॉलिवुड में एंट्री साल 2007 में रामगोपाल वर्मा की फिल्म “निशब्द” से की। इस फिल्म में वह महानायक अमिताभ बच्चन के अपोजिट थीं। फिल्म को हालांकि मिक्स्ड रिव्यू मिलेए लेकिन अपने कॉन्फिडेंस, ऐटिट्यूड और सेक्स अपील से जिया नोटिस में आईं। इसके बाद ‘गजनी’ में उन्होंने आमिर और साल 2010 में साजिद खान की कॉमिडी फिल्म ‘हाउसफुल’ में अक्षय कुमार के साथ काम किया था। हाउसफुल जिया की आखिरी फिल्म थी। जिया खान की जिंदगी रहस्यों का पिटारा बनकर रह गई है। पहले तो उनकी रहस्मयी बॉलीवुड एंट्रीए फिर रहस्यमयी जीवन यापन और फिर देर रात वे बड़े ही रहस्यमयी तरीके से सबको अलविदा कह दिया। बॉलीवुड में शोक की लहर फैल गई। इस जिंदादिल अभिनेत्री को जानने वाला हर बंदा स्तब्ध रह गया।