जेडीयू से निकाले जा चुके जीतनराम मांझी ने खुद से करीबी दिखा रही बीजेपी को भी झटका दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, मांझी ने बीजेपी से बिहार चुनाव में 60 सीटों की मांग कर दी है। इतना ही नहीं, उन्होंने बीजेपी को 15 जून तक की डेडलाइन भी दी है।
जानकारी के मुताबिक, जीतनराम मांझी ने बीजेपी को कहा है कि वह उनकी इस मांग को मानने को तैयार है या नहीं, इस पर 15 जून तक साफ जवाब दे।
दरअसल, मांझी ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। बिहार चुनाव से पहले इस मुलाकात के राजनीतिक मतलब निकाले जा रहे थे। हालांकि मांझी ने बीजेपी से गठबंधन की बातचीत होने से साफ-साफ इनकार कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार बीजेपी में नेतृत्व की कमी नहीं है।
मांझी ने कहा, ‘मैंने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद के सामने ऐसी शर्त रखी है, जिसे वह कभी स्वीकार नहीं करेंगे। मैंने उनसे कहा है कि वह मुझे मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दें।
गौरतलब है कि जेडीयू से अलग होकर अलग पार्टी बनाने वाले मांझी आगामी चुनाव में एक अहम दलित चेहरे के तौर पर देखे जा रहे हैं। बिहार चुनाव में जनता परिवार के महागठबंधन की सुगबुगाहटों के बीच मांझी किसके साथ जाएंगे, इस पर अटकलें लगाई जा रही थीं। मांझी जिस तरह लगातार मोदी से मुलाकात कर रहे हैं, ऐसे में बीजेपी और उनमें किसी महत्वपूर्ण डील की उम्मीद की जा रही है।