बिहार की सत्ता से जबरन हटाए गए जीतन राम मांझी ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार को बिहार बचाओं कार्यकर्ता सम्मेलन में “हम” यानी हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा नामक पार्टी बनाने की घोषणा की। मांझी ने कहा कि वह इस मोर्च के जरिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार के असली चेहरे को जनता के सामने लाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी नीतीश कुमार और जेडी(यू) को सीधी चुनौती देगी। ‘हमलोगों ने कई लंबी बैठकों में विचार-विमर्श के बाद नई पार्टी हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा बनाने का फैसला किया है। इन बैठकों में हमने अपने समर्थकों, हमदर्दी रखने वालों और पूर्व मंत्रियों से विचार-विमर्श किया। इसके बाद हमलोग नई पार्टी बनाने के फैसले पर पहुंचे।
पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यकर्ता स्वाभिमान सम्मेलन में मांझी ने कहा कि ‘हम’ नाम से बना यह मोर्चा ‘आप’ (आम आदमी पार्टी) का भी बाप होगा। उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर वार किए।
मांझी ने अपने पुराने जख्म याद करते हुए कहा कि निर्माण के नाम पर करोड़ों का वारा-न्यारा हो रहा था। इसे रोकने की कोशिश की तो मुझे मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटा दिया गया। नीतीश कुमार के करीबी एक नेता 50-50 लाख रुपये लेकर डीएम व एसपी का ट्रांसफर करते हैं। ‘हम’ के बैनर तले 16 मार्च से बिहार का दौरा शुरू करेंगे, जिसकी शुरुआत मुजफ्फरपुर व खगडि़या से होगी।
मांझी ने कहा, अलग पार्टी बनाने में अभी कुछ तकनीकी अड़चनें हैं। उन्होंने अपने समर्थकों से विधायकों के साथ गांधीगिरी करने की नसीहत दी। कहा, उनसे सवाल किया जाए कि मांझी ने क्या गड़बड़ी की जो उसे समर्थन नहीं दिया गया। विधायकों ने डर के मारे मुझे समर्थन नहीं दिया, आप लोग उन्हें अगले चुनाव में पूरी तरह डरा दें।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए मांझी ने कहा, इस महीने की शुरूआत में मेरे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नीतिश कुमार ने दिल्ली स्थित बिहार निवास को गंगा जल से साफ करवाया। नीतिश समझते हैं कि मैं महादलित परिवार से हूं इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बिहार निवास को गंगा के पवित्र जल से साफ करवाया।
जब वह बिहार के मुख्यमंत्री थें, उन्होंने मधुबनी स्थित एक मंदिर की यात्रा की जिसके बाद उसको भी साफ करवाया गया। मंदिर के प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने यह साफ किया कि मंदिर को हर रोज सुबह पवित्र जल से साफ किया जाता है। मांझी नौ महीने तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे उस दौरान वह कई टिप्णियों की वजह से विवादों रहे।