पटना : वर्चुअल बैठक के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल के चुनाव के उपरांत वहाँ टी.एम.सी के गुंडों के द्वारा या यूँ कहें कि वहाँ के सरकार के द्वारा प्रायोजित उपद्रव कर भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों, कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को बुरी तरह मारना पीटना , उन्हें घर से बेदखल करना, उनके माँ बहनों के साथ अत्याचार करना। ऐसे कुपित कार्य कर रहे हैं जो आज पूरे देश की जनता देख रही है। इस पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया पश्चिम बंगाल में जिन जिन कार्यकर्ताओं को सताया गया हैं उनके परिवार को भाजपा ने पाँच लाख रुपए की सहयोग राशि प्रदान की गई है। उनके परिवार को पार्टी द्वारा सुरक्षा भी दी जा रहीं है।
इस वर्चुअल बैठक में बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, माननीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, बिहार सह प्रभारी हरीश द्विवेदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, बिहार अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय सिंह, बिहार के सह सचेतक जनक सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश ओझा, तारा देवी, महामंत्री शान्तनु कुमार, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, मंत्री गायत्री देवी, सहित तमाम पूरे बिहार के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता जिला के पदाधिकारी सभी अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी तथा सभी विधायक, पुर्व विधायक सम्मिलित हुए।