कंगना के लिए बेहतर है उनकी फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’

kanमुंबई: कंगना रानावत ने अपनी नई फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ के बारे में कहा है कि उनके लिए यह पहले ही सफल हो चुकी है। वह कहती हैं कि  फिल्म इसकी पटकथा से भी बेहतर है।

हालाँकि कंगना ने अपनी पिछली फिल्म से कुछ अलग हटकर इस फिल्म में अपनी क्वीन और तनु वेड्स मनु की इमेज को खत्म करने अच्छी कोशिश की है। इस फिल्म की लीड किरदार अलका सिंह को पहले से कुछ बोल्ड दिखाया गया है। ‘बुलेट राजा’ की शूटिंग के दौरान इस फिल्म के प्रड्यूसर तिग्मांशु धूलिया ने सेट पर पहुंचीं करीना कपूर को इस किरदार के लिए अप्रोच किया, लेकिन करीना ने इस रोल से कन्नी काट ली।

ऐसे में कंगना ने जब इस बोल्ड किरदार को साइन किया तभी से कुछ अलग स्टाइल से करने की प्लानिंग शुरू की दी। ग्वालियर, मुरैना और आगरा के आसपास की लोकेशन पर शूट हुई इस फिल्म में अपने किरदार के लिए कंगना ने वहीं की बोली और स्टाइल को कॉपी करने की अच्छी कोशिश भी की।

फिल्म की खास स्क्रीनिंग के मौके पर 27-वर्षीय कंगना ने कहा, हमने शुरुआत में जैसी सोची थी, उससे बेहतर फिल्म बनाई है। मैं पहले से ही मानती हूं कि यह एक सफलता है। लोग बॉक्स ऑफिस पर इसे कैसे लेते हैं, यह अलग बात है, लेकिन मेरे लिए यह पहले ही सफल है। उन्होंने कहा, एक टीम के तौर पर हमने एक अनोखी फिल्म बनाई है और मैंने पटकथा से परे जाने के लिए निर्माताओं को बधाई भी दी।

कंगना ने कहा, ‘रिवॉल्वर रानी’ महिला प्रधान फिल्म नहीं, बल्कि एक उच्च विषय वाली फिल्म है। हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कंगना ने कहा, ‘रिवॉल्वर रानी’ शैली तोड़ने वाली फिल्म है, बॉलीवुड में कभी ऐसी फिल्म नहीं बनी, जिसे सस्ते साहित्य के स्टाइल में पेश किया गया हो। यह नया अनुभव है, इसका लुत्फ उठाइए। साईं कबीर निर्देशित ‘रिवॉल्वर रानी’ में वीर दास भी हैं।

हालाँकि कहा जा रहा है कि कंगना रानाउत ने इस फिल्म में अलका सिंह के केंद्रीय पात्र में जान डाल दी है। उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ ये रोल निभाया है।  इस फ़िल्म के बाद उनके और प्रशंसक और भी बढ़ जाएंगे हैं।