उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है. शनिवार को देर रात श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से 26 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस घटना में 28 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे में मारे गए लोग कानपुर के साढ़ थानान्तर्गत कोरथा गांव के निवासी थे. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि श्रद्धालु फतेहपुरा के चंडिका देवी मंदिर से लौट रहे थे. दावा किया जा रहा है कि ट्रैक्टर का ड्राइवर नशे में था और एक मोड़ पर नियंत्रण खोने के परिणाम स्वरूप यह हादसा हो गया.
जानिये ,अब तक इस मामले में क्या-क्या हुआ-
कानपुर जिले के घाटमपुर इलाके में उन्नाव से लौट रहे तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से 26 लोगों की मौत हो गई.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने घायलों का उचित इलाज कराने के लिए निर्देश दिया. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है.
इस दुर्घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu), उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जाहिर किया है. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाए है.
प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे, घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
कानपुर डीएम ने कहा कि 26 लोगों की मौत हो गई है, बाकी घायलों का उपचार हैलेट अस्पताल में कराया जा रहा है.
पोस्टमार्टम के बाद शव, परिजनों को सौंप दिए गए जिसके बाद रविवार को सभी का अंतिम संस्कार होगा.
हादसे पर यूपी के मंत्री सरकार में मंत्री राकेश सचान ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जान गवाने वालों के परिजनों को और पक्के मकान दिए जाएंगे.
कानपुर हादसे में घायल कुछ लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में रेफर किया गया है.
स्थानीय लोगों ने दावा किया घटना के बाद एंबुलेंस और रेस्क्यू टीम देर से मौके पर पहुंची जिसकी वजह से हादसा इतना बड़ा हो गया.
सीएम योगी इस मामले में खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं और मंत्री राकेश सचान और अजीत पाल को मौके पर जाने के निर्देश दिए गए.