केरल विधानसभा स्पीकर जी कार्तिकेयन का निधन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी. कार्तिकेयन का निधन हो गया है। लंबी बीमारी के बाद बेंगलुरु के अस्पताल में उन्होंने आखरी सांस ली। वे 66 वर्ष के थे और लीवर कैंसर से पीड़ित थे। तिरुअनंतपुरम के अरुविक्करा से विधायक कार्तिकेयन केरल विधानसभा के स्पीकर भी थे।

उनके निधन पर केरल के मुख्यमंत्री ओमान चंडी ने शोक व्यक्त किया है। प्रदेश के दूसरे नेताओं ने भी उनकी मौत को पार्टी के लिए बड़ी क्षति बताया है। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक स्थान ले जाया गया है। वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

कार्तिकेयन के निधन के बाद प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया। पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि केरल विधानसभा के अध्यक्ष जी कार्तिकेयन के निधन पर उनके परिवार को संवेदना। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। मोदी ने आगे लिखा कि कार्तिकेयन को एक जमीनी स्तर के नेता के रूप में याद किया जाएगा।

इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने भी पार्टी नेता और केरल विधानसभा अध्यक्ष के निधन गहरा शोक व्यक्त किया।