दिल्ली के रामलीला मैदान में आज इंडिया गठबंधन की रैली हुई. इसमें सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी भाषण दिया और उन्होंने ईडी की कस्टडी से आए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संदेश को पढ़कर सुनाया. सुनीता केजरीवाल ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने देश की जनता को 6 गारंटी दी हैं. अगर इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो इन 6 गारंटियों को अगले 5 साल में पूरा किया जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने इन 6 गारंटियों में बड़े वादे किए, आइए उनके बारे में जानते हैं.
24 घंटे बिजली मिलेगी
ED कस्टडी से अरविंद केजरीवाल ने पहली गारंटी दी कि पूरे देश में 24 घंटे बिजली मिलेगी. कहीं भी पावर कट नहीं किया जाएगा. बिजली बार-बार आने जाने की टेंशन से मुक्ति मिलेगी.
गरीबों के लिए फ्री बिजली
केजरीवाल की दूसरी गारंटी है कि देश में हर गरीब को फ्री में बिजली दी जाएगी. बिजली का इस्तेमाल करने के लिए उसे कोई पैसा नहीं देना होगा. देश के हर कोने में गरीबों के लिए फ्री बिजली होगी.
हर गांव-मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने तीसरी गारंटी दी कि देश के हर गांव और मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे. गरीबी और अमीरी फर्क नहीं रहेगा. हर बच्चे को सरकारी स्कूल में अच्छी एजुकेशन मिलेगी.
हर गांव-मोहल्ले में खुलेगा मोहल्ला क्लीनिक
अरविंद केजरीवाल ने अपनी चौथी गारंटी में वादा किया कि हर गांव-मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाया जाएगा. हर जिले में मल्टी स्पेशयलिटी सरकार अस्पताल बनाएंगे. हर किसी के लिए फ्री इलाज की व्यवस्था होगी.
किसाने को दिलाएंगे MSP
केजरीवाल ने कहा कि किसानों को स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक, सभी फसलों की MSP उचित दाम दिलाएंगे. किसानों को न्याय दिलाया जाएगा. उन्हें उनकी फसल का दाम दिलाया जाएगा.
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा
अरविंद केजरीवाल ने अपनी छठी गारंटी में कहा कि दिल्ली के लोगों ने अन्याय सहा है. हम दिल्ली के लोगों को उनका हक दिलाएंगे. दिल्लीवासियों को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे.