जानिए , कैसे ब्रिटिश महिला की हल्दी खाने से खत्म हुई कैंसर जैसी भयंकर बीमारी

नई दिल्ली : हमारे घर में हल्दी का रोज इस्तेमाल किया जाता है जाता। लेकिन क्या आपको पता है कि कैंसर जैसी बीमारी को हल्दी जड़ से खत्म कर सकती है।

जी हां, ऐसा सच में हुआ है। लंदन की रहने वाली एक 67 साल की महिला 2007 से ब्लड कैंसर की लाइलाज बीमारी से जूझ रही थी। महिला के जिंदा बचने की उम्मीद बहुत कम थी, लेकिन हल्दी का रोजाना सेवन करने से उसने कैंसर को भी मात दे दी।

जानकारी के मुताबिक, ब्लड कैंसर से जूझ रही डायनेके फेर्ग्यूसन (67) नाम की महिला अब बिल्कुल ठीक है। उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों ने भी माना है कि इतिहास में पहली बार हमने ऐसा केस देखा है, जिसमें सिर्फ हल्दी का सेवन करने से कैंसर पूरी तरह खत्म हो गया है। डॉक्टरों ने बताया कि हमने डायनेके की दोबारा जांच की, लेकिन अब कैंसर का एक भी लक्षण उनमें नहीं है।

बताया जा रहा है कि 2007 में डायनेके को ब्लड कैंसर होने की बात पता चली थी। डॉक्टरों का कहना था कि ब्लड कैंसर की वजह से ज्यादा से ज्यादा उनके पास पांच साल हैं। वो पहले तो नॉर्मल दवाइंयां लेती रही, लेकिन एक दिन इंटरनेट पर खोजते-खोजते उन्हें घरेलू नुस्खा मिल गया। साल 2011 में इस महिला ने अंतिम विकल्प मानते हुए हल्दी का सेवन शुरू कर दिया।

हल्दी में पाया जाने वाले Curcumin उनके कैंसर को धीरे-धीरे कम करता गया। जब ये नुस्खा काम करने लगा तो महिला ने हल्दी से बनी गोलियों का सेवन शुरू कर दिया और 7 साल में कैंसर को पूरी तरह खत्म कर दिया।

महिला का कैंसर पूरी तरह ठीक होने के बाद लंदन Barts Health NHS Trust के डॉक्टरों ने बकायदा ब्रिटिश मेडिकल जर्नल को पूरी केस रिपोर्ट भेजते हुए कहा है कि संभवत: दुनिया में ये पहला मामला है, जिसमें किसी मसाले की वजह से कैंसर पूरी तरह खत्म हो चुका है।

बता दें कि आयुर्वेद समेत कई भारतीय रिसर्च में हल्दी के फायदे साबित हो चुके हैं। हल्दी से न सिर्फ कैंसर, बल्कि अल्जाइमर, दिल की बीमारी और डिप्रेशन जैसे गंभीर रोग भी ठीक हो सकते हैं। अब ब्रिटिश डॉक्टरों का भी कहना है कि हल्दी के फायदे अविश्वसनीय हैं और अगर हमारे मरीज हल्दी का सेवन करना चाहते हैं तो हम उन्हें बिल्कुल नहीं रोकेंगे।