लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार (2 अगस्त) को दावा किया कि संसद में उनके ‘ चक्रव्यूह ‘ भाषण के बाद उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की ओर से छापेमारी की योजना बनाई जा रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जांच एजेंसी ईडी में उनके भी मुखबिर हैं, जिन्होंने उन्हें छापेमारी की चेतावनी दी है. हालांकि, नेता विपक्ष राहुल ने कहा कि वह खुले दिल से उनका इंतजार कर रहे हैं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया, “जाहिर है कि दो में से एक को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण पसंद नहीं आया. ईडी के सूत्रों से मुझे मालूम चला है कि छापेमारी की तैयारी की जा रही है.” उन्होंने लिखा कि मैं खुले दिल से इंतजार कर रहा हूं. हालांकि, चाय और बिस्कुट का नाश्ता मेरी तरफ से होगा. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में ईडी को टैग भी किया है.
चक्रव्यूह वाले भाषण में विपक्ष पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण के दौरान महाभारत के चक्रव्यूह का ज़िक्र करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा था. लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल ने कहा था, ”महाभारत में अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर छह लोगों ने मारा था. चक्रव्यूह का एक और नाम होता है पदमव्यूह. 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह तैयार हुआ है, वो भी कमल के फूल की शेप में है और उसका निशान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी छाती पर लगाकर चलते हैं.”
चक्रव्यहू को 6 लोग कर रहे नियंत्रित
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा था कि हिंदुस्तान के युवाओं, किसानों और माताओं-बहनों को भी अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसाया जा रहा है. राहुल ने कहा था कि आज भी चक्रव्यहू को 6 लोग नियंत्रित कर रहे हैं. आज के चक्रव्यूह को नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भगवत, अजित डोभाल, अंबानी और अंदानी नियंत्रित कर रहे हैं.”