नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक ने त्यौहार के समय ATM से कैश निकालने की सीमा को कम करने का फैसला किया है। अभी तक एसबीआई के ग्राहक एटीएम से एक दिन में पैसे 40,000 रुपए तक निकाल सकते थे, लेकिन अब 31 अक्टबूर के बाद एक दिन महज 20,000 रुपए ही निकाल सकेंगे।
इकोनॅामिक टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक, एसबीआई का कहना है कि एक दिन में कैश निकालने की सीमा इसीलिए कम करने का फैसला लिया गया है कि ताकि ट्रांजेक्शन के समय धोखाधड़ी की शिकायतों में कमी आए। साथ ही कैशलेस को बढ़ावा मिले।
देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई का यह फैसला इसीलिए लोगों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है कि आने वाले समय में देश में त्यौहार का मौसम शुरू होने वाला है। ऐसे में अब एसबीआई के ग्राहकों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक के आकड़े के मुताबिक, देश में इस वक्त करीब 19.3 लाख करोड़ रुपए से अधिक चलन में है। वहीं नोटबंदी के बाद यह आकड़ा करीब 8.9 लाख रुपए था। ऐसे में यह साफ तौर पर नजर आ रहा है कि नोटबंदी के बाद करीब दोगुने से ज्यादा चलन में कैश है।
वहीं एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर पीके गुप्ता ने कहा कि ज्यादातर एटीएम से छोटी राशि ही ली जाती है। इसकी वजह से 20,000 रुपए भी ज्यादातर ग्राहकों के लिए काफी है। वहीं ट्राजेंक्शन के समय कैश की सीमा कम होने से सबसे ज्यादा फायदा यह मिलेगा कि धोखाधड़ी और फ्रॅाड के मामले में कमी आएगी। वहीं अगर कुछ चुनिन्दा ग्राहकों को ज्यादा कैश की आवश्यकता होगी तो उसके लिए वे बैंक में जाकर ऐसे कार्ड बनवा सकते हैं, जिससे वे एटीएम से ज्यादा से ज्यादा कैश निकाल सके। दरअसल जिन ग्राहक के पास अधिक मात्रा में धनराशि खाते में होती है। उन लोगों को ऐसे कार्ड दिए जाते है। ऐसे में हमारे आंतरिक विश्लेषण के आधार पर किसी भी तरह का नुकसान ग्राहकों को उठाना नहीं पड़ेगा।