नई दिल्ली : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दो सालों में लगभग 1.5 करोड़ लोगों ने या तो कोरोना वायरस से या स्वास्थ्य प्रणालियों पर पड़े इसके प्रभाव के कारण जान गंवाई. WHO का अनुमान है कि भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) वायरस संक्रमण से 47 लाख लोगों की मौत हुई. वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में मौत के आंकड़ों पर बड़ा दावा किया है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी देते हुए कहा, ‘दिल्ली में कोरोना से मरनेवालों की संख्या प्रामाणिक और सही हैं. लगभग 25,600 मौतें हुई हैं और उनमें से प्रत्येक की गिनती की जा चुकी है.’ उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली में एक भी मौत के आंकड़ों में हेराफेरी नहीं हुई है.’
WHO ने जारी किया आंकड़ा
WHO ने गुरुवार को कहा था कि पिछले दो वर्षों में लगभग 1.5 करोड़ लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण या स्वास्थ्य प्रणालियों पर पड़े इसके प्रभाव के कारण जान गंवाई. उसने अनुमान जताया था कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 47 लाख लोगों की मौत हुई.
WHO की रिपोर्ट के मुताबिक 1.33 करोड़ से लेकर 1.66 करोड़ लोगों यानी 1.49 करोड़ लोगों की मौत या तो कोरोना वायरस या स्वास्थ्य सेवा पर पड़े इसके प्रभाव के कारण हुई. WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयियस ने इस आंकड़े को ‘‘गंभीर’’ बताते हुए कहा कि इससे देशों को भविष्य की स्वास्थ्य आपात स्थितियों से निपटने के लिए अपनी क्षमताओं में अधिक निवेश करने के लिए प्रेरित होना चाहिए.
भारत के लिए, WHO द्वारा कोविड-19 महामारी से जुड़ी मौतों की संख्या 47,40,894 है. भारत के लिए एक तकनीकी नोट में, WHO ने कहा, ‘‘अनुमानों को आधिकारिक तौर पर भारत द्वारा तैयार राष्ट्रीय आंकड़ों के रूप में नहीं माना जा सकता है, क्योंकि डेटा और डब्ल्यूएचओ द्वारा उपयोग की जाने वाली विधियों में अंतर है.’’
उन्होंने कहा कि कोविड के लिए स्थापित एक मजबूत निगरानी प्रणाली के आधार पर आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2020 में कोविड की मृत्यु 1.49 लाख थी. WHO ने कहा कि सबसे अधिक मौतें (84 फीसदी) दक्षिण-पूर्व एशिया, यूरोप और अमेरिका में हुईं.