नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी-2107 के बीच देश के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली नंबर-1 बल्लेबाज बन चुके हैं। विराट कोहली इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक भी जड़े हैं।
जबकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हैज़लवुड ने गेंदबाजी में अपना जलवा दिखाते हुए नंबर-1 का स्थान हासिल किया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स जो कि 25 फरवरी 2017 से नंबर एक थे और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर उनके के पीछे 19 अंक के साथ शीर्ष पर रहे।
पाकिस्तान के खिलाफ 81 रनों और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 76 रनों के बाद उन्होंने नंबर दो में डीविलियर्स और वार्नर को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली का लक्ष्य बृहस्पतिवार को एजबस्टन में दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश का सामना करते हुए बेहतर प्रदर्शन करके भारत को फाइनल में पहुंचाना होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शीर्ष 10 में वापसी की। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ 68 रन, श्रीलंका के खिलाफ 125 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 78 रन बनाए हैं।
धवन के साथ-साथ सह-खिलाड़ी रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रमशः 13 वें और 14 वें स्थान पर एक-एक स्थान पर आ गए हैं, जबकि युवराज सिंह छह स्थान हासिल कर चुके हैं और अब 88वें स्थान पर हैं।
बता दें कि विराट कोहली 182 वनडे मैचों में 27 बार नाबाद रहते हुए 90.75 की स्ट्राइक के साथ 7912 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 41 अर्धशतक समेत 27 शतक जड़े हैं। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 57 मैचों की 97 पारियों में कोहली 55.81 की स्ट्राइक के साथ 4497 रन बना चुके हैं। इस दौरान कोहली ने 16 शतक और 14 अर्धशतक जड़े। इस शानदार बल्लेबाज ने भारत की ओर से 48 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें 90 के सर्वाधिक स्कोर के साथ उन्होंने 1710 रन बनाए हैं।