नई दिल्ली : चारा घोटाला मामले में शनिवार को सीबीआइ की विशेष अदालत ने शाम चार बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लालू यादव को सजा सुना दी। लालू को साढ़े तीन साल की सजा और 5-5 लाख का जुर्माना सुनाया गया। इस कारण से अब उन्हें जमानत के लिए हाईकोर्ट में जाना होगा।
वहीँ सजा पाने के एलान के बाद आरजेडी चीफ लालू यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट किया है, ‘बीजेपी की राह में चलने के बजाए मरना पसंद करूंगा।’
लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से tweet किया गया, ‘बीजेपी के सामान्य नियम- हमारे साथ रहो वरना हम तुम्हें ठीक कर देंगे, के साथ जाने के बजाए मैं सामाजिक न्याय, सद्भाव और समानता के लिए खुशी-खुशी मर भी जाऊंगा।’
गौरतलब है कि लालू यादव जेल जाने के बाद अपने समर्थकों को twitter के जरिए संदेश देते रहे हैं। जेल जाने के बाद लालू ने tweet किया था, ‘प्रिय साथियों, कारागार प्रवास के दौरान मेरे ट्विटर हैंडल का संचालन मेरा कार्यालय और परिवार के सदस्य करेंगे। समय-समय पर मुलाकातियों के मार्फत कार्यालय को संदेश पहुंचेगा, जो आपके पास twitter या अन्य विधा से पहुंच जाएगा। संगठित रहिए, सचेत रहिए।’
गौरतलब है कि वर्ष 1990 से 1994 के बीच देवघर कोषागार से 89 लाख, 27 हजार रुपये की फर्जीवाड़ा कर अवैध ढंग से पशु चारे के नाम पर निकासी के मामले में कुल 38 लोग आरोपी थे जिनके खिलाफ सीबीआई ने 27 अक्तूबर 1997 को मुकदमा दर्ज किया था और लगभग 21 साल बाद इस मामले में गत 23 दिसंबर को फैसला आया था और लालू सहित कई अन्य दोषी करार दिए गए थे और वहीं जगन्नाथ मिश्रा बरी कर दिए गए थे।