Land For Job Scam Case :तेजश्वी यादव को दिल्ली HC से झटका! पूछताछ से नहीं मिली राहत

दिल्ली हाईकोर्ट से तेजस्वी यादव  को राहत नहीं मिली है. तेजस्वी यादव को CBI के सामने 25 मार्च को पेश होना होगा. लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में पूछताछ के लिए तेजस्वी यादव को 25 मार्च को सुबह 10.30 बजे दिल्ली स्थित CBI मुख्यालय में पहुंचना होगा. पेशी के समन को रद्द करने की तेजस्वी की मांग दिल्ली हाईकोर्ट ने ठुकरा दी है. सुनवाई के दौरान तेजस्वी के वकील ने कहा कि जांच के बहाने बुलाकर CBI गिरफ्तार करना चाहती है. भोला यादव को पूछताछ के लिए बुलाकर गिरफ्तार कर लिया था. फिर CBI ने आश्वस्त किया कि तेजस्वी यादव को वो गिरफ्तार नहीं करेगी. CBI ने कहा कि तेजस्वी यादव शनिवार को जांच में शामिल हो सकते हैं.

CBI के सामने होगी तेजस्वी की पेशी

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि 25 मार्च को तेजस्वी यादव CBI मुख्यालय जाएं. CBI ने कहा कि तेजस्वी शनिवार को आ सकते हैं, शनिवार को सदन नहीं चलता है. इससे पहले तेजस्वी यादव के वकील ने कहा कि सीआरपीसी की सेक्शन 160 का उल्लंघन किया गया. तेजस्वी का कहना है कि मैं पटना में रहता हूं, मुझे तीन समन दिया गए. पटना में विधानसभा का सत्र चल रहा है. एक दिन के लिए मैं दिल्ली आया था मेरी पत्नी गर्भवती है उसकी तबीयत खराब है.

तेजस्वी यादव ने दी ये दलील

सुनवाई के दौरान तेजस्वी यादव की तरफ से कोर्ट में दलील दी गई कि बिहार में बजट सेशन चल रहा है. मैने CBI से समय मांगा. मैंने कहा कि CBI पटना में पूछताछ कर ले. फिर CBI ने तेजस्वी की दलील का विरोध किया. CBI  ने कहा कि शनिवार को बजट सेशन नहीं होता है. तेजस्वी शनिवार को CBI दफ्तर आ सकते हैं.

सप्लीमेंटरी चार्जशीट में बहुत सारी चीजें आएंगी सामने

दिल्ली हाईकोर्ट में CBI की तरफ से कहा गया कि इस मामले में सप्लीमेंटरी चार्जशीट तैयार हो चुकी है. इस महीने के आखिरी में कोर्ट में दाखिल की जाएगी. सप्लीमेंटरी चार्जशीट में बहुत सारी चीजें सामने आएंगी. अभी जांच का खुलासा नहीं किया जा सकता है.