जम्मू-कश्मीर और झारखण्ड में हुई रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग

जम्मू-कश्मीर और झारखंड के विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग ख़त्म हो गई। जम्मू-कश्मीर में पिछले 25 साल में सबसे ज़्यादा 65 फ़ीसदी वोटिंग हुई। राज्य में पहले चार चरण में रिकॉर्ड वोटिंग के बाद पांचवे दौर में 76 फ़ीसदी वोटिंग हुई। वहीं झारखंड की सभी सीटों पर मतदान दोपहर तीन बजे खत्म हो गया। झारखंड में कुल 70.42 फीसद मतदान हुआ। सुचारू रूप से मतदान कराने के लिए नक्सल प्रभावित सभी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

आपको बता दें कि झारखंड में 16 सीटों के लिए कुल 208 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हैं। सोरेन दुमका और बरहेट विधानसभा सीटों से मैदान में हैं। बरहेट में उनका मुकाबला बीजेपी के हेमलाल मुर्मू और दुमका में बीजेपी की लुईस मरांडी से है। इन 16 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 53.9 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

इस चरण में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सभी सीटों पर और बीजेपी ने 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। वहीं जम्मू-कश्मीर में 20 सीटों पर कुल 213 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें ताराचंद सहित कई मजबूत उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। दोनों जगह वोटों की गिनती 23 दिसंबर को होगी।