बड़ी खबर: अगर आपका भी जनधन खाता है तो जरुर पढ़े ये खबर,1 फ़रवरी को मोदी सरकार दे रही ये खुशखबरी

नई दिल्ली : नोटंबदी के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी सरकार देश की जनता किसी न किसी तरह से फायदा देगी। लेकिन अब सरकार के इस काम पर फोकस कर रही है।

1 फरवरी को पेश होने की वजह से ‘खास’ बजट में क्या-क्या है?

मोदी सरकार गरीबों के लिए एक ऐसी इंश्योरेंस स्कीम लाने जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री जन धन योजना के अकाउंट होल्डर्स को तीन साल तक 2 लाख का मुफ्त बीमा कवर देगी।

1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में होगा ऐलान सरकार इसके जरिए गरीबों की सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करेगी।

जन धन योजना के तहत 27 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं। इनमें से 16 करोड़ आधार से जुड़े हैं। अगर इंश्योरेंस स्कीम के तहत ऐक्सिडेंट और लाइफ इंश्योरेंस कवर दोनों दिया जाता है तो इससे सरकार पर रुपए का बोझ बढ़ेगा।

नई योजना पर विचार हो रहा है, सरकार उसके लिए लाइफ और ऐक्सिडेंटल इंश्योरेंस स्कीम दोनों का ही प्रीमियम दे सकती है। जनरल इंश्योरेंस स्कीम तुरंत सभी जन धन अकाउंट होल्डर्स को ऑफर की जाएगी।”