नई दिल्ली : डिजिटल लेन-देन पर सरकार की इनामी योजना शुरू होने के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी अनूठे विचार देने वालों को इनाम देने की घोषणा की है।
रेलवे के कायाकल्प के लिए नए सुझाव देने वालों को अधिकतम छह लाख और न्यूनतम एक लाख रुपये इनाम दिया जाएगा। रेलवे के कायाकल्प के लिए कर्मचारियों व अधिकारियों से नए सुझाव मांगे गए थे।
लेकिन अब आम जनता को इस अभियान में शामिल करने का फैसला किया गया है। इसके लिए रेलवे के पांच प्रमुख क्षेत्रों के लिए नए विचार देने होंगे। इसमें डिब्बों के डिजाइन में बदलाव करने, कम ऊंचे प्लेटफार्म की समस्या, भारतीय रेल के कामकाज में बदलाव, कोच की क्षमता बढ़ाने और नई डिजिटिल तकनीक की मदद से स्टेशनों की क्षमता का विस्तार शामिल है।
रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि आम जनता को रेल मंत्रलय की बेबसाइट पर जाकर उक्त विषयों पर अपने नए विचार पेश करने होंगे। इसकी अंतिम तारीख 20 फरवरी 2017 है।
रेलवे ने पांचों विषयों के लिए प्रथम पुरस्कार के रूप में छह लाख, दूसरे के लिए तीन लाख और तीसरे पुरस्कार के लिए दो लाख रुपये देने का फैसला किया है। तीन लोगों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक एक लाख रुपये दिया जाएगा। इस प्रकार रेलवे कुल 70 लाख रुपये इमान के तौर पर सभी प्रतिभागियों को देगी।