कानपुर: कानपुर मनोरंजन विभाग में विगत 4 वर्षो के अंतराल में करोडों रुपये के मनोरंजन कर राजस्व का गमन केबिल टी वी संचालको और उनसे जुड़े लोगो के द्वारा किया गया है जिसका खुलासा मनोरंजन कर विभाग के द्वारा दिये गए आर टी आई के जवाब से होता है :-
1- पत्रांक संख्या 558 कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट,कानपुर नगर अनुभाग (मनोरंजन कर अनुभाग ) के अनुसार उपभोक्ताओं से वसूली गई रकम का 25 % मनोरंजन कर के रूप में केबिल टी वी संचालको को जमा करना होता है |
2- कानपुर नगर में den केबिल के एक्टिव बाक्स 1,87,909, सिटी केबिल के 1,64091, नेटविजन के 6,891 एक्टिव बाक्स लगे हैं |
3- उपभोक्ताओं के अनुसार कानपुर शहर में 200 रुपये प्रति कनेक्शन से लेकर 250 रुपये प्रति कनेक्शन केबिल टी वी आपरेटर उपभोक्ताओं से वसूल रहे हैं |
4- पत्रांक संख्या 951 कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट कानपुर नगर (मनोरंजन कर अनुभाग ) के दिनांक 30-12-2016 को दिये पत्रानुसार बताया गया कि मनोरंजन कर विभाग इंस्पेक्टरों के माध्यम से केबिल टी वी संचालको के छेत्रों में डोर टू डोर रैंडम सर्वे आयुक्त मनोरंजन कर उत्तर प्रदेश के आदेशों से कराया जा रहा है |
5- आई जी आर एस सन्दर्भ संख्या40016416004420 (शिकायत संख्या ) के निस्तारण में मिले जिला मजिस्ट्रेट कानपुर नगर के पत्र द्वारा अवगत कराया गया की रैंडम सर्वे में अब तक कानपुर नगर के 23 केबिल संचालको के संचालन छेत्र में रैंडम सर्वे किया गया जिसमें पाया गया कि केबिल टी वी उपभोक्ताओं से केबिल टी वी संचालक 100 रुपये से 250 रुपये प्रति माह वसूल रहे हैं अन्य केबिल टी वी संचालको के छेत्र का रैंडम सर्वे किया जाना अभी शेष है |
6- कानपुर मनोरंजन कर विभाग द्वारा बताया गया कि लगभग विगत 4 वर्षो से केबिल टीवी संचालक प्रति कनेक्शन 32 रुपये 50 पैसे के हिसाब से मनोरंजन कर विभाग में जमा कर रहे हैं |
आकडा :-
यदि मिनिमम 200 रुपये प्रति उपभोक्ता के हिसाब से देखा जाये तो 25% के हिसाब से 50 रुपये मनोरंजन टैक्स बनता है जो की मनोरंजन कर विभाग का (जियो) नियम कहता है लेकिन मनोरंजन विभाग में जमा किये केबिल टी वी संचालकों ने मात्र 32.50 रुपये के हिसाब से टैक्स,इस आकडे के हिसाब से 17 रुपये 50 पैसे प्रति कनेक्शन मनोरंजन कर की चोरी की जा रही है | आकड़ो के मुताबिक़ कानपुर नगर में कुल 358891 लाख कनेक्शन हैं यदि 358891 में 17.50 का गुणा किया जाये तो प्रति माह में 6280592.5 लाख रुपये प्रति माह सिर्फ मनोरंजन कर विभाग के राजस्व को लूट रहे हैं |
6280592.5 लाख रुपये प्रति माह सिर्फ उत्तर प्रदेश के मनोरंजन कर विभाग का राजस्व लूट रहे हैं |
केबिल माफियाओं ने सर्विस टैक्स विभाग के केन्द्रीय राजस्व को भी लगाया चूना :-
सर्विस टैक्स नियमावली के अनुसार उपभोक्ता से वसूली गई रकम से मनोरंजन कर घटाकर बची हुयी रकम पर 15% सर्विस टैक्स देने का प्रावधान है लेकिन कुछ केबिल आपरेटरों ने ही इस विभाग में रजिस्ट्रेशन महेज खाना पूर्ती के लिए करा रखा है लेकिन टैक्स कुछ भी जमा नहीं किया जिसको लेकर अब सर्विस टैक्स विभाग हरकत में आ चुका है सर्विस टैक्स नियमावली के अनुसार अगर 200 (उपभोक्ता से वसूली गई रकम) से (मनोरंजन कर) 50 रुपये घटाकर बचे 150 रुपये पर 15 % सर्विस टैक्स देना होता है जिसके हिसाब से 22 रुपये 50 पैसे प्रति कनेक्शन सर्विस टैक्स देना होता है आकड़ो के मुताबिक़ 8075047 रुपये प्रति माह सर्विस टैक्स विभाग का केबिल टी वी माफिया डकार रहे हैं|
अब उत्तर प्रदेश सरकार के मनोरंजनकर और केंद्र सरकार के सर्विस टैक्स को जोड़ दे तो प्रति माह 14355639.5 करोड़ रुपये प्रति माह सिर्फ कानपुर शहर से केबिल टीवी माफिया राजस्व की चोरी खुले आम कर रहे हैं |
अब ऐसे में कानपुर के केबिल माफिया भला कैसे सफ़ेद पोस हो गए आज जिस तरह से DEN केबिल टीवी एम्एसओ की अगुवाई में कुछ चित्रकार कानपुर मनोरंजन कर अधिकारी प्रवीण गुप्ता पर दबाव बनाने पहुचे तो यह स्पस्ट है कि सरकारी कार्य में बाधा पहुचाया जा रहा है और राजस्व की लूट पर खुली छूट की कहानी चरित्रार्थ कराई जा रही है।