नई दिल्ली : PM नरेन्द्र मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश को बांट कर रख दिया है। यहां तक कि उत्तर प्रदेश की जनता थानों में जाने तक से घबराती है। क्योंकि वहां तब काम शुरू होता है जब सपा पार्टी के नेता फोन करते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के हर थाने को सपा कार्यालय बना दिया है। पीएम मोदी यूपी के लखीमपुर खीरी में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं।
रैली के दौरान उन्होंने कहा कि यूपी की अखिलेश सरकार सुधरने को तैयार नहीं है। इस सरकार ने तो राममनोहर लोहिया को भी नहीं छोड़ा। उन्हें भी अपमानित किया। लखीमपुर खीरी में 15 फरवरी को वोटिंग होगी। इसलिए इलेक्शन कैंपेन सोमवार शाम 5 बजे खत्म हो जाएगा। मोदी ने कहा कि हार के डर से और कुर्सी के मोह में अखिलेश कांग्रेस की गोद में बैठ गए। इस चुनाव में उन्हें अपने काम का हिसाब देना चाहिए।
जो राममनोहर लोहिया जिंदगी भर कांग्रेस के खिलाफ लड़ते रहे, सपा के लोगों ने लोहिया- जयप्रकाश नारायण को अपमानित किया। उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी में सपा-बसपा-कांग्रेस को करारा जवाब देने वाला मतदान हुआ है। जब उनको लगा कि पत्ता साफ हो रहा है तो हर हफ्ते घोषणापत्र निकाले जा रहे हैं। नए-नए मुद्दे डालकर अपनी इज्जत बचाने की कोशिश की जा रही है। आपातकाल में इंदिरा गांधी ने 20 मुद्दे निकाले थे, यूपी में एक सीट भी जीत नहीं पाए थे। आप 10 मुद्दे लेकर आए हैं।
मोदी ने कहा कि मैं अखिलेश से कहता हूं कि मेट्रो का टिकट लेकर घूमकर आएं। अखिलेश ने सिर्फ मेट्रो का फीता काट दिया। लेकिन ना तो स्टेशन बना और ना ही कुछ और हुआ। केंद्र ने पैसा दिया लेकिन लखनऊ के सांसद तक को इनवाइट नहीं किया। उत्तर प्रदेश में सोने की चेन पहनकर घूमने वाली महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
जिस यूपी में हर दिन रेप, 12, 15, 17 हत्याएं होती हों, जेल में बंद लोग गैंग चला रहे हैं। जहां रोज निर्दोषों की हत्याएं, रेप, अपहरण होते हों, उसे आप अखिलेश के काम कहेंगे कि कारनामे।
हिंदुस्तान का सबसे बड़े प्रदेश को गुंडों के हवाले कर दिया जाएगा? हमें मौका दीजिए, 6 महीने के भीतर अपराधियों को जेल में ना डाल दूं तो कहना। उन्होंने कहा कि सरकार में आते ही किसानों का सारा कर्ज माफ कर देंगे।