नई दिल्ली: whatsapp ने अक्टूबर महीने में यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग का एक नया फीचर शुरू किया है। यह फीचर व्हाट्सऐप में इनबिल्ट दिया गया है। लेकिन कुछ हैकर्स ने इसके इनविटेशन फीचर का दुरुपयोग स्पैम और वायरस फैलान में कर लिया है।
यहाँ यूजर्स को जो इनविटेशन मैसेज मिल रहे हैं उनमें यूजर्स को वीडियो कॉलिंग एक्टिवेट करने के लिए लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है। इस दौरान आपसे कुछ जानकारी मांगी जाती है और हैकर्स आपका फोन हैक कर आपका डाटा चुरा सकते हैं।
इस तरह के इनविटेशन लिंक पर क्लिक न करें। यदि आपको व्हाट्सऐप पर ऐसा मैसेज मिले तो उसे सीधे डिलीट कर दें। व्हाट्सऐप का वीडियो कॉलिंग फीचर एंड्रायड स्मार्टफोन्स के लिए पेश किया गया है, जिसका बीटा वर्जन v2.16.80 है।
इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन में इसकी एपीके फाइल डाउनलोड करनी पड़ेगी। साथ ही अपने व्हाट्सऐप को अपडेट करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर अपडेट कर ले और इसके बाद भी आपके फोन में व्हाट्सऐप कॉलिंग एक्टिवेट हो जाएगा।