कानपुर। कानपुर के ग्वालटोली इलाके में ला कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व अधिवक्ता की कुछ अज्ञात लोगो ने गोली मारकर हत्या कर दी। अभी हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है लेकिन पुलिस ने मामले की छान बीन करते हुए स्कूल के गार्ड को हिरासत में लेकर पूंछ तांछ शुरू कर दी है।
ग्वालटोली के अहिराने के रहने वाले प्रशांत द्विवेदी पेशे से अधिवक्ता है और ये बार एशोसिएशन कानपुर में कार्यकारिणी सदस्य भी है इसके साथ ही प्रशांत 1995 में डी ए वी लॉ कालेज के छात्र संघ अध्यक्ष भी रह चुके हैए आज शाम ग्वालटोली स्थित वीरेंद्र स्वरुप इंजीनियरिंग – मैनेजमेंट कालेज में किसी के दाखिले की लिए आये थे।
कालेज प्रशासन और पुलिस ने बताया की उसके बाद कालेज के बाहर बैठकर यह किसी का इंतज़ार करने लगे जिस समय प्रशांत अपनी स्कूटर में बैठा था तभी एक मोटरसाइकिल में दो लोग आये और उनसे पहले प्रशांत की कुछ कहा सुनी हुई उसके बाद लड़ाई झगडा हुआ उसके बाद उन्होंने प्रशांत को गोली मर दी और हत्यारे मौके से फरार हो गए प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गयी। अभी तक हत्या की वजह और हत्यारों का कोई भी सुराग पुलिस नहीं लगा पायी है। सी ओ कर्नल गंज रघुवेंद्र सिंह यादव का कहना है की जाँच की जा रही हैए की आखिर इस हत्याकांड की वजह क्या थी और हत्या किन लोगों ने की।