भारतीय उच्चायोग के अफसरों के साथ पाक फिर कर रहा बदसलूकी

नई दिल्ली : अपनी नापाक हरकतों से बाज न आने वाले पाकिस्तान का इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के अफसरों के साथ फिर से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। ये मामले 8 से 11 मार्च के बीच के हैं। भारत ने इस पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। उच्चायोग ने 13 मार्च को पाक विदेश मंत्रालय को एक औपचारिक नोटिस (नोट वर्बेल) जारी किया, जिसमें उपउच्चायुक्त, नेवी सलाहकार और एक फर्स्ट सेक्रेटरी के साथ हुई घटनाओं का जिक्र किया।

सूत्रों का कहना है कि पाक सुरक्षा बलों ने उपउच्चायुक्त के साथ 9 और 10 मार्च को बदसलूकी की। ऐसी ही घटना 8 मार्च को फर्स्ट सेक्रेटरी के साथ भी हुई थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय मिशन में तैनात नेवी एडवाइजर के साथ 8, 9,10 और 11 मार्च को सुरक्षा बलों के साथ तीखी नोकझोंक हुई।

बताया जा रहा है कि पाक एजेंसी के एक सैनिक को 9 और 10 मार्च को उपउच्चायुक्त के घर पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया था। सूत्रों का यह भी कहना है कि पाक के दो सैनिक रोजाना उच्चायुक्त पर नजर रख रहे हैं। भारत ने इन घटनाओं को लेकर पाक से तुरंत जांच कराने को कहा है। भारत के मुताबिक- इस तरह की घटनाएं कूटनीतिक रिश्तों के लिए बनाए गए वियना कन्वेंशन का उल्लंघन है।

आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में खबर आई थी कि पाक में मौजूद भारतीय राजनयिकों के गैस कनेक्शन नहीं दिए गए थे। कई वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों की इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई थीं। सुरक्षा में कमी के चलते इस महीने एक अनजान व्यक्ति भारतीय अफसर के घर में घुस गया था। आरोप है कि आईएसआई एजेंट्स ने सवाल-जवाब के बहाने मेहमानों को धमकियां दीं। एजेंट्स राजनयिकों हर जगह पीछा करते थे।

गौरतलब है किभारत- पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है। 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था, इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

इसके बाद 26 फरवरी को भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाक सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक- इसमें 350 आतंकी मारे गए। 27 फरवरी को पाक के विमानों ने भारतीय सीमा का उल्लंघन किया। भारत के मिग-21 और सुखोई-30 ने उन्हें पीछे धकेला। मिग-21 ने पाक का एक एफ-16 विमान मार गिराया। बाद में मिग क्रैश होने के चलते विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पीओके में गिर गए और उन्हें पाक ने कब्जे में ले लिया। 1 मार्च को पाक ने अभिनंदन को भारत को सौंप दिया।