नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए होने जा रहे मतदान के बीच एक बार फिर से बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान की खबर सामने आ रही है। अमरोहा के हसनपुर से विधायक महेन्द्र सिंह खड़गवंशी ने आरोप लगाया है कि बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान कराया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के अमरोहा के बीजेपी प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर ने भी ऐसा ही आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि इससे पहले, लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान भी बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान का आरोप लगाया गया था। मुजफ्फरनगर से बीजेपी के उम्मीदवार संजीव बालियान ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए कहा था कि बुर्का पहनने वाली औरतों को अगर तकलीफ है चेहरा दिखाने में तो वह वोट न दें। बाल्यान ने आगे यह भी कहा था कि जो औरतें बुर्का पहनकर आ रही हैं उनकी चेकिंग नहीं हो रही है, मुझे लगता है कि फर्जी वोट डाले जा रहे हैं। अगर इसकी जांच नहीं होती है तो मैं दोबारा मतदान की मांग करूंगा। हांलाकि चुनाव आयोग ने संजीव बालियान के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया।
गौरतलब है कि दूसरे चरण में 95 सीटों पर कुल 1596 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसमें उत्तर प्रदेश की आठ, बिहार, ओडिशा और असम की पांच-पांच, तमिलनाडु की 38, कनार्टक की 14, महाराष्ट्र की 10, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की तीन-तीन, जम्मू-कश्मीर की दो तथा मणिपुर और पुडुचेरी की एक-एक सीट पर वोटिंग हो रही है।