नरेन्द्र मोदी के समर्थन में लिखा गया था आठ मिनट का गाना नमो जिन्दाबाद …। किशन चन्देल के इस गीत को आकाश ने दी थी अपनी आवाज। यू ट्यूब से लेकर सोशल नेटवर्किग साईट पर खूब सुना गया नमो जिन्दाबाद…
कानपुर। लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी की लहर देश ही नहीं विदेशों में भी चली लेकिन इस लहर में शहर के रचनाकार के एक गाने ने पूरे देश में शमां बांध दिया। जी हां ! नमो जिन्दाबाद …गाने ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में देशभर में ऐसी फिज़ा़ कायम की कि लोगों के दिलों को छू लिया।
सोलहवीं लोक सभा के प्रचार के दौरान भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार रहे नरेन्द्र मोदी के समर्थन में शहर के रचनाकार किशन चन्देल ने नमो जिन्दाबाद गीत लिखा था। इस गीत के वीडियों में चलचित्र द्वारा गुजरात में मोदी द्वारा किए गऐ विकास को भी बखूबी दर्शाया गया है। इस गीत को गायक आकाश कुमार उर्फ एके ने अपनी आवाज दी है। गीत के म्यूजिक आदि का निर्देशन विजय सिंह ने किया है।
शनिवार को जन सामना से बातचीत के दौरान आकाश ने बताया कि गत पांच अप्रेल को प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त वाजपेई को भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर गाने की सीडी भेंट की गई थी। इसके बाद इंटरनेट की दुनियां में यू ट्यूब सहित सोशल नेटवर्किंग साईट पर गाने ने धूम मचा दी यहां तक कि गाना मोबाईल पर रिंगटोन के रूप में गूंजने लगा।
ये है गाने के बोल
जि़न्दाबाद नमों… जिन्दाबाद …!
अब जो करना है भारत का विकास भैया,
बनाऐं मोदी जी को पीएम हम और आप भैया,
देखो माॅडल बना है गुजरात भैया,
जि़न्दाबाद नमों…. जिन्दाबाद ….!
अब जो करना है भारत का विकास भैया ….