नई दिल्ली. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राजभवन ने इस बात की पुष्टि कर दी है। कांग्रेस की अगुआई वाली सरकार से एनसीपी के समर्थन वापस लेने से सरकार अल्पमत में आ गई थी।
गुरुवार को ही एनसीपी नेता अजित पवार ने कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने का एलान किया था। महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के तहत वोट डाले जाएंगे। 19 अक्टूबर को नतीजा आ जाएगा।
महाराष्ट्र विधानसभा की मौजूदा स्थिति
कांग्रेस 82
एनसीपी 62
बीजेपी 46
शिवसेना 44
अन्य पार्टियां 54
विधानसभा सीटें 288