एसयूवी के चाहने वालो के लिए अच्छी खबर है। महिन्द्रा ने अपने एसयूवी स्कॉर्पियो का नया मॉडल S2 पेश कर दिया है। नए संस्करण में दो तरह के डीजल इंजन का ऑप्शन है।
इसके बाहरी और भीतरी हिस्सों में काफी बदलाव किए गए हैं। इसका सस्पेंशन कहीं बेहतर है जिससे पहले से कहीं ज्यादा आरामदेह ड्राइव होगी। इसके बेस मॉडल की कीमत 7.98 लाख रुपए है और इसका इंजन 2.5 लीटर, फोर सिलिंडर वाला एम2 DiCr है। कंपनी ने महिन्द्रा के नए मॉडल में तकनीकी रूप से काफी बदलाव किए हैं।
इसके अलावा इसके इंटीरियर तथा एक्सटीरियर में भी महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। इसका लुक पहले से कहीं बेहतर और स्लिम है। इसकी बॉडी पहले से मजबूत बनाई गई है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट हैं जिनमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें भी हैं। ये दिन में भी जलती रहेंगी। इसकी टेल लाइटें एलईडी की हैं। इसके गियरबॉक्स में भी बदलाव किया गया है और गियर बदलना पहले से कहीं आसान हो गया है। इसमें पांच गियर हैं और ये मैनुवल हैं।
स्कॉर्पियो के बेस मॉडल जिसे कंपनी ने S2 का नाम दिया है, एसी, पॉवर स्टीयरिंग, पॉवर विंडोज, सेंट्रल लॉकिंग और 15 इंच स्टील व्हील वाला है। ऊपर वाले मॉडल S4 में कंपनी ने एडजस्ट करने वाले स्टियरिंग व्हील की सुविधा दी है। हर ऊपर वाले वैरियंट में कंपनी ने अतिरिक्त सुविधाएं दी हैं। सबसे ऊपर वाले मॉडल में एयरबैग भी हैं।कंपनी को उम्मीद है कि इन त्यौहारों में उसकी बिक्री अच्छी होगी।